जयपुर तक/ ब्यूरो रिपोर्ट:
=======================================================
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय अब शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ आम जन के स्वास्थ शिक्षा में भी कार्य कर रहा है। एकेडमिक कोंसिल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया। अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है और सम्भवतः अगले दो-तीन महीने में इसका लोकार्पण किया जाएगा। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंदेवोत ने कहा कि विद्यापीठ के द्वारा डबोक स्थित परिसर में 6 करोड की लागत से 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। जहां एलोपेथी, होम्योपेथी, फिजियोथेरेपी व आयुर्वेद्धिक से संबंधित सारी चिकित्सा विधि से उपचार होगा।
एकेडमिक कौंसिल की बैठक में अन्य महत्वपूर्ण बातों पर भी फैसला किया गया। जिसमें डबोक स्थित परिसर में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग को बढावा देने के उद्देश्य से पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य के कोर्स चलाये जाएंगे। रिसर्च, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए अलग से रिसर्च एण्ड डवलपमेंट सेल की स्थापना की जायेगी। अपराध को को शुरू होने से पहले ही खत्म करने के लिए ‘‘पीजी डिप्लोमा इन क्रिमिनली एण्ड पुलिस साईंस भी इसी सत्र से प्रारंभ किया जाएगा।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019