राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
==============================================================    
गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए भरतपुर सहकारी बैंकों के बैंक कर्मचारियों को 13वें वेतन का तौहफा दिया है। बैंको के कर्मचारियों द्वारा यह मांग काफी समय से की जा रही थी। सीएम अशोक गहलोत ने यह कदम कर्मचारियों के हित में उठाया है। 

शुक्रवार को यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने देते हुए कहा कि बैंक कर्मचारियों की 13वें वेतन समझौते की मांग के लिए शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था।  राज्य सरकार का व्यवहार कर्मचारियों के प्रति संवेदनशील है। जिसके फलस्वरूप बैंककर्मियों को वर्षों से लंबित 13वें वेतन समझौते का लाभ मिल पाया है। उन्होंने बताया है कि सरकारी तौर पर 13वें वेतन समझौते का अनुमोदन हो चुका है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak