जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
==========================================================
आरपीएससी द्वारा आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 25 व 26 जून को होने जा रही है। परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड संबंधित नियमो का पालन करना होगा। महिला अभ्यर्थी यदि स्कार्फ व स्टाल लगा कर परीक्षा देने पहुंचीं तो प्रवेश नहीं दिया जाएगा एवं कांच की या लाख की पतली चूड़ियां पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। यदि जेवरात के पहनकर कोई महिला परीक्षा देने पहुंचीं तो उसे रोका जाएगा। आयोग ने गुरुवार को यह ड्रेस कोड व दिशा-निर्देश जारी किए हैं। महिला अभ्यर्थी को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता या ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबर बैंड की अनुमति है। पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन का शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता, पेंट, पायजामा एवं हवाई चप्पल या स्लीपर पहन कर परीक्षा में बेठ सकते हैं।
परीक्षा के समय से एक घंटा पूर्व सेंटर पर पहुंचें, जिससे सुरक्षा जांच एवं पहचान कार्य समय पर पूरा हो सके। अभ्यर्थियों को देरी से आने पर तलाशी में लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद किसी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस आदि मान्य होंगे। ब्ल्यू इंक वाला बॉलपेन ला सकते हैं | दिशा-निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी नीली स्याही का पारदर्शी पेन, पेंसिल, रबड़ एवं स्केल का उपयोग कर सकते है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019