राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:   
==========================================================================================

सीएम अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार को हुई भारी बारिश के कारण 800 भेड़ों की तालाब में डूबने से हुई मौत से प्रभावित भेड़ पालकों को केन्द्र सरकार की ओर से पशुधन हानि पर देय सहायता राशि से अधिक मुआवजा देने ऐलान किया है। इसमें प्रत्येक भेड़ पालक को अधिकतम 60 भेड़ों तक प्रति भेड़ 6 हजार रुपये की सहायता देने के आदेश जारी किए है। यह मुआवजा राशि करीब 50 लाख रुपये होगी। सीएम ने भेड़ पालकों की खराब आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें संबल प्रदान करने के लिए उनको भारत सरकार के एसडीआरएफ दिशा-निर्देशों के अनुसार देय सहायता राशि से अधिक मुआवजा देने का निर्णय लिया है। गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिला क्लेक्टर को निर्देश दिए कि सहायता राशि अतिशीघ्र संबंधित भेड़ पालकों को हस्तांतरित करने की व्यवस्था की जाए।
 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak