हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के सामने पार्टी का कोई भी नेता सिर उठाने की हिम्मत नहीं कर रहा है। यही वजह है कि उनकी सीटों से किसी और नेता ने दावेदारी पेश नहीं की है। पाटन से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, अंबिकापुर से नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, कोंटा से उपनेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा, अभनपुर से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू और साजा विधानसभा से पूर्व नेता-प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने आवेदन जमा किया है। इन कद्दावर नेताओं को चुनौती देने के लिए पार्टी के किसी और नेता ने आवेदन तक नहीं लिया।
जहां टिकट कटने की संभावना, वहां दावेदारों की लाइन
कांग्रेस के जिन विधायकों की टिकट कटने की संभावना है, वहां दावेदारों की लंबी सूची बन गई है। पार्टी के नेताओं के मुताबिक दर्जनभर विधायक ऐसे हैं, जिनकी सीट से आठ-दस या उससे भी अधिक नेताओं ने दावेदारी पेश कर दी है।
रेणु जोगी की सीट से 11 दावेदार
डॉ. रेणु जोगी की विधानसभा सीट कोंटा से इस बार 11 दूसरे नेताओं ने दावेदारी की है। रेणु जोगी मंगलवार को अंतिम दिन आवेदन जमा करेंगी, जबकि इस्तीफा देने वाले डीएसपी विभोर सिंह, शैलेश पांडेय, महेश दुबे, कुलवंत सिंह, अरुण त्रिवेदी, सुनील शुक्ला, अरुण चौहान, वादिर खान, नीरज जायसवाल, संदीप शुक्ला और अनूप पांडेय ने आवेदन जमा कर दिया है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019