जयपुर तक/बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट:
============================================================================
माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की परीक्षाओ में खराब परिणाम देने वाले प्रध्यापक, हेडमास्टर और ग्रेड सैकंड टीचर्स के तबादले कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने अलग-अलग आदेश जारी कर दूसरे जिलाें में 5 प्रिंसिपल और 2 हेडमास्टर के तबादले किए है। इसमें बीकानेर के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल, फुलेजी के प्रिंसिपल हेतराम मेहरड़ा काे सीनियर सैकंडरी स्कूल बाेदना, जैसलमेर तथा बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल रिडमलसर सिपाहियान की हेडमास्टर कमलेश ढाका का तबादला बालिका सीनियर सैकंडरी स्कूल माेहनगढ़, जैसमेलर किया है।
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में इन दाेनाें स्कूल का परिणाम जीराे से 45% ही रहा था। न्यून परीक्षा परिणाम की श्रेणी में आने की वब वजह से इनका तबादला दूसरे जिले में किया गया। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की परीक्षा में जीराे से 40 प्रतिशत रिज़ल्ट देने पर 7 ग्रेड सैकंड शिक्षक के भी तबादले कर दिए हैं। इनमें बीकानेर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर में गणित, विज्ञान और उर्दू विषय के तीन शिक्षक हैं। तीनों काे ही बाड़मेर भेजा दिया गया है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019