राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=======================================================================================

जयपुर की बैडमिंटन खिलाड़ी योशिता माथुर ने हैदराबाद में चल रही अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में एक बार फिर अपनी जगह बना ली है। योशिता ने लगातार तीन मैच जीत कर जीत दर्ज की है। मुख्य ड्रॉ में इनका मुकाबला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की के.कृष्णाप्रिया से होगा। योशिता ने रुम्सा घोष (पश्चिम बंगाल) को फाइनल राउंड में सीधे सेटों में 15-9, 15-10 से मत देकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। गुरुवार से मुख्य ड्रॉ के मुकाबले गोपीचंद एकेडमी में होंगे। 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak