राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
============================================================================================

बुधवार को प्रदेश के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के निर्देशानुसार प्रदेश में बजरी माफिया के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोटा में बजरी का ओवरलोड कर रहे 35 ट्रकों को जब्त किया गया। प्रतापसिंह ने पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों की विशेष टास्क फोर्स बनाकर बजरी के अवैध परिवहन एवं ओवरलोड के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। 

खाचरियावास ने कहा कि बजरी माफिया पर उचित कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को विशेष टास्क फोर्स बनाई गयी थी और नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को 35 ट्रकों को सीज किया गया एवं 12 लाख रूपए कम्पाउडिंग राशि के तौर पर वसूल किए गए। परिवहन मंत्री ने आगे बताया कि कोटा प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के दो उड़न दस्तों ने पुलिस विभाग के सहयोग से यह कार्यवाही की गई। इस पूरे ऑपरेशन को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मील एवं जिला परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) की अगुवाई में संचालित किया गया। उन्होंने बताया कि मार्च में भी 37 बजरी ट्रकों को जब्त किया गया था। आगे भी बजरी के अवैध ओवरलोड परिवहन के खिलाफ कठोर कार्यवाहियां जारी रहेंगी।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak