राज्य

हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट

पणजी, । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे का गोवा के प्रवासियों पर दिया विवादित बयान पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। उनके बयान के बाद कांग्रेस को सफाई तक देनी पड़ गई है।

दरअसल, बीते हफ्ते गोवा विधानसभा में खनन को लेकर लाए गए एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राणे ने कहा था कि गोवा के वह लोग जो विदेश में काम करते हैं वो वहां शौचालय साफ करने का काम करते हैं। हालांकि अपने वरिष्ठ नेता के इस बयान से कांग्रेस ने दूरी बना ली है। कांग्रेस ने राणे से अपने बयान को वापस लेने को कहा है।

 

प्रताप सिंह राणे ने कहा था,  ‘जो लोग खनन क्षेत्र में नहीं रहते हैं, वे इस उद्योग के बारे में ज्यादा बात करना चाहते हैं। वे उस क्षेत्र से आते हैं जहां लोग जीविका के लिए विदेश जाते हैं। हमें नहीं पता कि वे वहां किस प्रकार का काम करते हैं। मैंने सुना है कि वे वहां शौचालय साफ करते हैं।’

गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडानकर ने कहा कि उनका बयान बिल्कुल गलत और अनावश्यक है। कांग्रेस हर पेशे का सम्मान करती है और किसी व्यक्ति के पेशे या व्यक्ति के विरुद्ध गलत बयानबाजी करना कांग्रेस के सिद्धांतों और मूल्यों के खिलाफ है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak