राज्य

जयपुर तक / भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
==============================================================================================

राजस्थान में गुर्जर समुदाय को आरक्षण के लिए जयपुर सचिवालय में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल और सरकार के बीच हुई वार्ता का फिलहाल कोई नहीं निकला हल और वार्ता रही बेनतीजा। गुर्जर प्रतिनिधि बैकलॉग और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार की ओर से होमवर्क पूरा नहीं करने को लेकर विरोध करते रहे तो वही कैबिनेट सब कमेटी के मंत्रियों ने बैठक में 5 -7 प्रतिनिधियों के बजाय करीब 50 से ज्यादा प्रतिनिधियों को लाने पर आपत्ति जताते कुछ भी निर्णयात्मक नहीं होने की कही गई बात। बैठक के दौरान और बाद में भी दोनों पक्षों के बीच कई मुद्दों को लेकर देखी गई तनातनी। आज हुई वार्ता के बिंदुओं पर 3-4 दिन बाद मंत्री देंगे जवाब और तब बैठक होगी फिर से।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak