जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
========================================================================
साेमवार काे राजस्थान यूनिवर्सिटी में क्वार्टर नही मिलने के कारण नाराज हाेकर एक कर्मचारी धरने पर बेथ गया है। कल सुबह जैसे ही पटेल भवन का गेट खोला तो वरिष्ठ लिपिक रमेश चंद डाबोडिय़ा अपनी पत्नी और तीन बेटियों सहित धरने पर बैठे हुए नजर आए। इसके चलते आरयू के अन्य कई कर्मचारी भी वहां पहुंचे और माला पहनाकर उनका स्वागत करने लगे।
आरयू कर्मचारी रमेश ने आरोप लगते हुए खा है कि वरियता लांघते हुए क्वार्टर अलॉट कर दिये लेकिन कई सालाें से मुझे क्वार्टर नही मिला जबकि मेरा नंबर 6ठां था। हल ही में डिप्टी रजिस्ट्रार को भी बंगले दे दिये। इस बारे में आरयू कुलपति के अलावा अन्य अधिकारियों से भी दिनभर उनकी चर्चा चली लेकिन देर शाम तक इस पर काेई हल नही निकला।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019