राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===============================================================================================

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चिकित्सकों की एक दिवसीय हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी गई है। इस मामले के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि जनता को चिकित्सा का लाभ मिले,  इसलिए राज्य सरकार ने सभी वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रखी है। जो डॉक्टरों को नर्सिंग स्टाफ, आयुष चिकित्सक और अन्य योजनाओं में लगे हुए है उनको तैनात किया गया है। उन्होंने इस संबंध में आगे कहा कि पश्चिमी बंगाल में हुई घटना बहुत  दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मरीज डॉक्टर के पास भगवान समझकर आता है इसलिए डॉक्टरों को मरीजों के साथ संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। वहीं आम नागरिक को भी अपना व्यवहार ठीक रखना होगा। जिससे बात मारपीट तक नहीं पहुंचे।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak