जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===============================================================================================
रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौर करधनी स्थित गंगाविहार काॅलोनी में बजरी डम्पर द्वारा कुचले जाने से हादसे के शिकार हुए किशोर सिंह के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर दुःख व्यक्त कर ढांढस बंधाया।
उन्होंने इस दुर्भागयपूर्ण हुए हादसे की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए कहा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद से ही अपराधियों में कानून का डर समाप्त हो गया है, अपराधी बैखोफ होकर अपराध करते है, जबकि उनमें कानून का डर होना चाहिए जिससे आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। आज ऐसा समय आ गया है जब नागरिक अपनी काॅलोनी में भी सुरक्षित नही है, यह तो एक अलग ही कानून व्यवस्था है। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी काॅलोनियों में से बजरी के ट्रकों का आवागमन जारी है।
राज्यवर्धन ने आगे कहा कि प्रदेश में जब कानून व्यवस्था की स्थिती खराब होती हुई नजर आ रही है तो सभी नागरिको को संगठित होकर सुरक्षा के उपाय करने चाहिए। इसी काॅलोनी में नहीं बल्कि राजस्थान की किसी भी काॅलोनी में इसी तरह से गैर कानूनी तरिके से बजरी के ट्रकों का आवागमन हो रहा है तो नागरिकों को संगठित होकर इसे रोकने के लिए संघर्ष करना चाहिए। किशोर सिंह जी जो कार्य कर रहे थे वह सराहनीय है ऐसे कार्यों को आगे तक लेकर जाना चाइये।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019