राज्य

हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट

नई दिल्‍ली, । आप अगर आज कभी दूसरे शहर में जाने की योजना बना रहे हैं, तो जरा ठहर जाइए। आज देशभर में ट्रक, बस और टैक्सियों का चक्का जाम है। ऐसे में आपको दूसरे शहर तो क्‍या, अपने शहर से बाहर निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट संगठन ने मोटर व्हीकल संशोधन बिल 2017 को रद करने की मांग को लेकर बंद बुलाया है। इस बंद के चलते आम जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया है अब इसे राज्यसभा की मंजूरी का इंतज़ार है।

पिछले दिनों गाड़ियों के इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा दिए गए थे। प्रदर्शनकारी इसकी वापसी की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा ये लोग पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग भी कर रहे है। बीएमएस को छोड़कर बाकी ट्रेड यूनियन इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं।

हरियाणा में रोडवेज बसों का है चक्‍का जाम

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं। उन्‍होंने रोडवेज की 4000 से अधिक बसों का चक्‍का जाम कर दिया है। इस कारण राज्‍य में बस सेवाएं ठप हो गई हैं और यात्री इधर से उधर भटक रहे हैं। हड़ताली कर्मचारियों ने सोमवार रात से ही बसों को गंद कर दिया। मंगलवार सुबह से राज्‍य भर में हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं चल रही हैं और बस स्‍टैंड सूने पड़े हैं। रोडवेज कर्मचारी 700 निजी बस कांट्रैक्‍ट पर किलोमीटर स्‍कीम के तहत चलाने के राज्‍य सरकार के निर्णय का विरोध कर रहे हैं।

केरल के लोग भी ट्रांपोर्ट कॉर्पोरेरेशन की हड़ताल से परेशानी का सामना कर रहे हैं। केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन संयुक्त ट्रेड यूनियन कमेटी ने सड़क सुरक्षा और परिवहन विधेयक के खिलाफ आज 24 घंटे की का अह्वान किया है। इससे लोगों को आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है। बस के इंतजार में लोग सड़कों पर खड़े नजर आ रहे हैं।

कर्नाटक में आज ओला-उबर भी नहीं हड़ताल पर

कर्नाटक ट्रांससपोर्ट कॉर्पोरेशन ने आज प्रदेशभर में बंद का एलान किया है, लेकिन कॉर्पोरेशन की ओर से बेंगलुरु में होने वाले प्रदर्शन को टाल दिया गया है। ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन मोटर वेहिकल (संशोधन) बिल 2017 का विरोध कर रहा है। मोबाइल एप द्वारा चलने वाली टैक्सी ओला, उबर ने भी इस बंद का समर्थन किया है, जिसकी वजह से लोगों को काकी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसें चलती नजर आ रही हैं।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak