राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=====================================================================================================

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित करके जनता के मुद्दोें को लेकर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। जयपुर में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के सभी सांसदों का सम्मान किया गया । लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 सीटों पर हुई बड़ी जीत को लेकर पीएम मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना और बूथ विस्तारकों को धन्यवाद व्यक्त किया गया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समाप्त हो जाने के बाद प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने बताया कि कार्यसमिति ने राजनीतिक प्रस्ताव उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने रखा। इस राजनीतिक प्रस्ताव में प्रदेश की कानून व्यवस्था, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता सहित जनता की समस्याओ से जुड़ें मुद्दों का उल्लेख रहा।

पूनिया ने आगे कहा कि इन सभी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर पार्टी कांग्रेस सरकार के विरुद्ध विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लडेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 17 जून को भाजपा विधायक दल की भी बैठक होने जा रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि यह वर्ष पार्टी के लिए संगठन का पर्व का वर्ष है।
  
 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak