राज्य

जयपुर तक/ जैसलमेर ब्यूरो रिपोर्ट:
=====================================================================================================

शनिवार शाम को जैसलमेर जिले में नाचना कस्बे की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक के पास 10.68 किलो सोना बरामद किया।
नाचना पुलिस का कहना है क़ि मुखबिर की सूचना के आधार पर नाचना फांटे पर गश्त तैनात की गई। इसके बाद हमने बीकानेर वाले रास्ते से स्कॉर्पियों गाड़ी आती हुई दिखाई देने पर उसे राेककर तलाशी ली। इसमें चालक जिसका नाम दीपाराम उर्फ दीपक कुमार निवासी खारापा जोधपुर के पास का था। जिसके पास से 10 किलो 68 ग्राम सोने की सिल्ली बरामद हुई। चालक सोना स्काॅर्पियों की सीट के नीचे छुपा कर ले जा रहा था। पुलिस की शुरूआती पूछताछ में दीपक ने खुद को ठेकेदार बताया है। उसने अपने बयान में कहा कि वह जोधपुर से सोना खरीद कर तनोट माता के दर्शन करने जा रहा था। लेकिन  उसके पास से सोने की खरीद का कोई बिल नहीं मिला है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak