राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=====================================================================================================

जिला कलेक्ट्रेट द्वारा हर जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। फ़िलहाल इसके लिए दाे आंगनबाड़ी केंद्रों में कैमरे लगाकर उसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम काे साैपी जाएगी।  इस प्रयोग के सफल हाेने के बाद जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य ऑफिसों में भी कैमरे लगाए जा सकते हैं। जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने इस संबंध में बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य बच्चाें का पोषण और महिलाओं के स्वास्थ्य व सशक्तिकरण करना है। इन केंद्रों में मुख्य कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता सहायिका काम करती है। केंद्रों में ज्यादातर कर्मचारियों के कार्य काे लेकर शिकायतें आती है। महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाती है लेकिन वह पर मुख्य कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता केंद्र पर नहीं मिलती। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , मिनी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय केंद्र सरकार का 40 और राज्य सरकार 60 प्रतिशत अनुपात में हाेता है। 

कांग्रेस सरकार ने मार्च 2019 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 7000 रुपए, मिनी कार्यकर्ता का 5300 रुपए और सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपए मासिक कर दिया गया। कलेक्टर यादव का कहना है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सरकार कराेडाें रुपए हर साल खर्च करती है। इसलिए इस कार्य की मॉनिटरिंग हाेना भी जरूरी है। जिससे कार्यकर्ता लापरवाही बरतते पाए जाते है तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कारवाही की जाएगी। 
 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak