राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===================================================================================================   

शनिवार को जयपुर स्थित ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्दशी गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में जल यात्रा झांकी सजाई गई। जलयात्रा के समय ठाकुरजी को सफेद रंग की धोती और दुपट्टा धारण कराया गया। ठाकुरजी का मोगरे के फूलों की कली और गुलाब के फूलों से मनमोहक श्रृंगार  किया गया। शीश पर विशेष प्रकार मुकुट धारण कराया गया। गुलाब और केवड़ा जल मिश्रित जल के फव्वारों से न समस्त गोविंददेव जी का मंदिर सुगंधित हो उठा। 5 मिनट के लिए जलयात्रा  झांकी के दौरान भोग के लिए मंदिर के पट मंगल हुए। दुबारा पट खुलने के पश्चात तब ठाकुरजी की भीगी हुई पोशाक बदल कर सूखी पोशाक में धारण की गयी। फूलों का शृंगार अपरिवर्तित रहता है। ठाकुरजी के विग्रह पर से होते हुए जो जल मंदिर के फर्श पर एकत्र हुआ वह कृष्ण भक्तो में चरणामृत के रूप में रूप में वितरित किया गया, वहीं झांकी के दौरान कुछ जल मंदिर के पीछे जयनिवास उद्यान की तरफ भी निकलता है। 
 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak