जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===================================================================================================
शनिवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के नेतृत्व में शहर में बढ़ती पानी किल्लत की समस्या को लेकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया। भाजपा किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 75, 76, 77, 78, 79 के कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में नाहरगढ़ रोड़ से रैली के रूप में रवाना होकर मिस्त्री खाना स्थित वाटर वर्क्स कार्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन किया तथा मटके फोड़कर विरोध जताया।
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयपुर शहर में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए जितने भी धन की आवश्यकता होगी वह सांसद निधि कोष से उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को बतायें कि जयपुर में 500 ट्यूबवैल कहाँ लगवाये है, इस जानकारी को सार्वजनिक करें। आज शहर की जनता पानी-बिजली की समस्या से परेशान है, करीब 6 महीने से पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।
भाजपा के जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जयपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन करेगी। भाजपा के विरोध प्रदर्शन द्वारा किए गए प्रयासों का ही असर है कि सरकार ने आज टैंकरों पर टैªकिंग सिस्टम लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घरों पर व उनके बताये गये स्थानों पर ही टैंकरों को भेजती है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019