जयपुर तक /दौसा ब्यूरो रिपोर्ट:
============================================================================================================================== दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने सीएम के नाम पत्र लिखकर जलदाय मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के समक्ष पेयजल व्यवस्था में सुधार कराने की मांग रखी है। उन्होंने बताया कि 10-12 वर्षों से जिले में सभी गांवों व कस्बों के लोगो को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय पर भी दस दिन में कुछ एरिया में ही पानी आता है। 5 साल पहले ईसरदा डेम के लिए बजट स्वीकृत किया है। लेकिन उस पर भी भाजपा सरकार ने कोई कार्य नहीं किया।
उन्होंने इस संबंध में बताया कि जिले में बढ़ती हुई पेयजल की समस्या को देखते हुए ईसरदा डेम निर्माण के साथ- साथ दौसा में पानी की पाइप लाइन व अन्य सभी कार्य जो कि दौसा शहर व गांवों में पानी सप्लाई के लिए बहुत जरूरी हैं , उनका काम भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए, जिससे डेम का कार्य पूर्ण होते ही जनता को पेयजल उपलब्ध हो सके।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019