राज्य

जयपुर तक /जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=============================================================================================================================  

राजस्थान सरकार ने हाल ही में स्कूली किताबों की समीक्षा के लिए एक कमिटी का गठन करके उसकी सिफारिश पर किताबों में कई परिवर्तन किए हैं। अभी जो नया बदलाव हुआ है वह है स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम के आगे से 'वीर' शब्द हटाना। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस नए बदलाव के साथ किताबो को बाजार में वितरित करवा दी हैं।  कक्षा 12 की इतिहास की किताब में सावरकर के नाम को लेकर यह बदलाव किया गया है।   

कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद राज्य में स्कूली किताबों के पुनरीक्षण के लिए कमिटी का गठन किया है। इससे पहले कमिटी ने इस संबंध में बदलाव करके  सावरकर की लघु आत्मकथा का पुनरीक्षण कर उनके नाम के आगे से 'वीर' शब्द हटाकर विनायक दामोदर सावरकर को महात्मा गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे का समर्थक बताया था। कमिटी की सिफारिश के बाद विभाग ने आरएसएस विचारक के जीवन परिचय में थोड़ा सा परिवर्तन किया था। 

इसके अतिरिक्त 10वीं कक्षा की सोशल साइंस की किताब में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हुए हल्दीघाटी युद्ध के अध्याय में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है। 12वीं की राजनीति विज्ञान की किताब में एक न्य अध्याय नोटबंदी पर भी जोड़ा गया है। 


 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak