राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
========================================================================================================================== 

8 जून को सरिस्का टाइगर रिजर्व में हुई बाघ एसटी-16 की मौत को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्ती दिखाते हुए प्रशासनिक जांच के आदेश दिए है। सीएम ने उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच का आदेश देते हुए प्रमुख शासन सचिव (सहकारिता) अभय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
बाघ की मौत को गंभीरता से लेते हुए गहलोत ने अपने निर्देश में कहा है कि मामले की जांच करने और लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी। सरकार ने बाघ की मौत की जांच के साथ ही इनके सही तरिके से रख-रखाव को लेकर वन विशेषज्ञों से सुझाव मांगे गए है। जांच अधिकारी से सरिस्का बाघ परियोजना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी रिपोर्ट तलब की है। इसमें सरिस्का में सुरक्षा को लेकर, प्रबंधन व्यवस्था एवं विभिन्न सुविधाओं को लेकर सुधार के लिए सुझाव के आधार पर सरकार भविष्य में यहां अच्छी व्यवस्था कराने के लिए काम करेगी।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak