राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
============================================================================================================================ 

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों हुई रात के समय लड़ाई व अन्य घटनाओं की वजह से नाइट गश्त शुरू हो गई है। अब रात को तीन सुरक्षाकर्मियों को कैंपस में बड़ी टॉर्च के साथ गश्त पर रहेंगे। पिछले दिनों आरयू हॉस्टल्स में गेस्ट छात्रों की मारपीट, बाहरी गाड़ियों की आवाजाही और अन्य घटनाओं की शिकायतें मिली थी।

इस संबंध में आरयू कुलपति प्रो आर. के कोठारी ने रात को निरीक्षण किया तो उन्हें भी फाइन आर्ट्स विभाग, स्टडी सेंटर, स्पोर्ट ग्राउंड के पास में गाड़िया  खड़ी मिलीं जिनमें कुछ लोग बैठे थे। इसके अलावा आरयू ग्राउंड में युवकों के समूह भी देर रात बैठे नजर आए। जिसके बाद से कुलपति के निर्देश पर रात में  गश्त शुरू की गई है।

गश्त पर जवान साइकिल से , बाइक से गर्ल्स, बॉयज हॉस्टलों से लेकर कैंपस में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेंगे । वहीं कोई भी गलत गतिविधियां नजर आने पर चीफ प्रोक्टर एच एस पलसानिया और सिक्योरिटी ऑफिसर समंदर सिंह को इसके बारे में रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले सिर्फ आरयू के मेनगेट  पर ही गार्ड तैनात रहते थे।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak