जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===========================================================================================================================
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोशिशों के परिणामस्वरूप राज्य सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत गेहूं के वितरण के लिए उचित मूल्य दुकानदारों को बढ़ा हुआ कमीशन देने का फैसला किया है।
इन दुकानदारों को वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा में पोस मशीन सहित गेहूं के वितरण पर देय कमीशन एक वर्ष के लिये 87 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये प्रति क्विंटल किया गया था। इस बढ़ी हुई दर को अब वित्तीय वर्ष 2019-20 में भी यथावत रखा जायेगा।
खाद्य विभाग के अनुसार, नये वित्त वर्ष में जो दर बढ़ी है उनमे कमीशन का भुगतान करने से राज्य सरकार पर कुल 87.92 करोड़ रुपये प्रत्येक साल का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019