राज्य

जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट
=======================================================
राजधानी जयपुर में गत शनिवार रात 9:30 बजे प्रतिष्ठित अखबार एवं न्यूज़ चैनल की महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की घटना एवं उनके साथियों पर जानलेवा हमले की घटना घटित हुई थी जिसकी रिपोर्ट झोटवाड़ा थाने में भारतीय दंड संहिता 143, 341 ,323, 354 427 ,382 के तहत दर्ज कराई गई थी .

इस मामले को दर्ज हुए 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अपराधी बेखौफ खुलेआम जयपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं और साथ ही महिला पत्रकार पर राजीनामे को लेकर लगातार दबाव बना रहे हैं.

इस घटना को लेकर जयपुर के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है. पूर्व में भी पत्रकारो पर झोटवाड़ा थाने इलाके में जानलेवा हमले हो चुके हैं. इन्ही घटनाओ से आहत होकर आज जयपुर के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकार संगठनों के बैनर तले डीसीपी पश्चिम जयपुर को नामजद अपराधियों की 24 घंटे में ही गिरफ्तार करने की मांग रखी गई. जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था के चौथे स्तंभ को भयमुक्त वातावरण में स्वस्थ पत्रकारिता करने के अवसर मिले.
ज्ञापन में पत्रकारों ने साफ़ तौर पर कहा है की अगर अगले 24 घंटो में नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मजबूरन हमें धरने प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जयपुर पुलिस की होगी जिस पर डीसीपी पश्चिम जयपुर अशोक गुप्ता ने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने के निर्देश झोटवाड़ा थाने को दिए है.


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak