हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट
जयपुर।राज्य में लंबे इंतजार के बाद मंगलवार सुबह जयपुर में हुई बरसार के बाद लोगों को राहत मिली। जयपुर के परकोटे समेत कई इलाकों में सुबह अच्छी बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग की माने तो राज्य में कमजोर पड़ा मानसून दो दिन बाद यानी 9 अगस्त से फिर से सक्रिय हो सकता है। कि पूर्वी राजस्थान में मानसून के सक्रिय होने की ज्यादा संभावनाएं हैं। जयपुर समेत राज्य के कई पूर्वी जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए रहे। यह स्थिति करीब 10 दिन से बनी हुई है, लेकिन बौछारे नहीं गिर रही। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में फिलहाल आसपास बारिश होने के आसार बनते नजर नहीं आ रहे हैं।
– राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक जीएस नगराले ने बताया कि दौसा, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बारां और भरतपुर में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है। जयपुर में भी आगामी 24 घंटों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त तक पूर्वी क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
ऐसा रहा प्रमुख शहरों का तापमान
शहर न्यूनतम तापमान
जयपुर 26.2 डिग्री
अजमेर 25.5 डिग्री
सीकर 23.5 डिग्री
उदयपुर 23.2 डिग्री
कोटा 26.4 डिग्री
बीकानेर 25.2 डिग्री
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019