हिन्दुस्तान पत्रिका @ ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में एक बार फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चेहर पर भरोसा दिखाया है. राजे भी अपने नाम पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुहर लगने के बाद मैदान में कूद पड़ी हैं और राजस्थान गौरव यात्रा के तहत जमकर पसीना बहा रही हैं.
वसुंधरा राजे की यह प्रदेश-व्यापी यात्रा कुल 58 दिन की है, जिसमें 40 दिन वो 165 विधानसभा क्षेत्रों का दौरान करेंगी, जबकि बाकी 18 दिन उन्हें विश्राम करना है.
इसी क्रम में यात्रा के चौथे दिन (7 अगस्त) मंगलवार को सीएम राजे बागीदौरा विधानसभा में पहुंचीं. यह इलाका मेवाड़-वांगड़ रीजन में आता है. यहां उन्होंने चौरडी चौराहा, डांगढ़ तलाई और मोढ़ा डूंगर में स्वागत सभाएं की.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और महेंद्रजीत सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार जीतमल खांट को हराया था. महेंद्रजीत ने करीब 45 हजार के बड़े अंतर चुनाव जीता था.
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा
कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत सिंह से आजतक ने बात की और उनसे इलाके के विकास व सीएम वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के बारे में सवाल किया. महेंद्रजीत सिंह ने राजे की यात्रा को महज दिखावा करार दिया और कहा ऐसी यात्राओं से जनता का कोई भला नहीं होता है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में किसानों का बुरा हाल है, फसलों का दाम बढ़ाया नहीं जा रहा है. महेंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर आबादी किसान है, लेकिन यहां फसलों के रेट के साथ बिजली की भी समस्या से किसानों को जूझना पड़ रहा है.
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019