जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
====================================================
राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर एंव राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय कोटा के सयुंक्त तत्वाधान में शुक्रवार को टेक्यूप -111 के अन्तर्गत सोमवार को पांच दिन से चल रहे एफडीपी प्रोगाम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम के अंदर मुख्य विषय डीप लर्निंग एवं बिग डेटा एनालिटिक्स रहा।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी व इंडस्ट्री से आये प्रोफेसर सारस्वत, प्रोफेसर राणा, प्रोफेसर विजय चाहर, प्रोफेसर अजय, प्रोफेसर विकास मित्तल ने अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजो के 55 शिक्षको ने भाग लिया। राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय, कोटा के प्रोफेसर हरीष शर्मा ने भी शिक्षको को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही प्राचार्य डॉ सरोज हिरनवाल व प्रोफेसर कपिल देव शर्मा डीन एकेडमिक्स ने प्रमाण प़त्र देकर कार्यक्रम का समापन किया।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019