राज्य

Previous Next

जयपुर तक/दौसा ब्यूरो रिपोर्ट:    
====================================================     
सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान पुलिस ने पहलू खान पर गो-तस्करी का मुख्य आरोपी बनाकर चार्जशीट दायर करने के मामले में कहा है कि इस केस की जांच इससे पहले भाजपा सरकार के दौरान की गई थी और चार्जशीट पेश की गई थी। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा है कि यदि जांच में कोई गड़बड़ पाई जाती है, तो मामले की वापस जांच की जाएगी। गहलोत का यह बयान उस वक्त सामने आया है, जब पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर करने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। 

यह है मामला-
----------------- 
राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के विरुद्ध गो तस्करी वाले मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। राजस्थान पुलिस ने अपनी चार्जशीट में पहलू खान को गो तस्करी का आरोपी करार दिया है। पहलू खान को राजस्थान बोवाइन एनिमल (प्रोहिबिशन ऑफ स्लॉटर एंड रेगुलेशन ऑफ टेम्परेरी माइग्रेशन एक्सपोर्ट) एक्ट-1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी घोषित किया गया है। गो तस्करी के शक की बिनाह पर 1 अप्रैल 2017 को पहलू खान की भीड़ ने उस वक्त पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जब वह गाड़ी में मवेशी को को ले जा रहे थे। 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak