राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=============================================================

गुरुवार को डॉ. पाठक उद्योग भवन में बुनकर संघ, राजस्थान हाथकरघा विकास कारपोरेशन, प्रदेश के अलग अलग हिस्सों की एक दर्जन से अधिक बुनकर सहकारी समितियों के साथ ही प्रस्तावित हथकरघा कलस्टर प्रस्तावाें और कलस्टर प्रक्रिया के सरलीकरण व आवश्यक सुधार को लेकर तीन अलग अलग बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हथकरघा क्षेत्र से बिचौलियों को हटाकर बुनकरों तक अब सीधा लाभ पहुचाया जाएं। इसको सम्भव बनाने के लिए संस्थाओं को ठोस कदम उठाते हुए योजना के साथ आगे आना होगा। इसके साथ ही उद्योग विभाग के आयुक्त डॉ. कृृष्णकांत पाठक ने कहा है कि प्रदेश में बुनकरों का डेटा बैंक बनाया जाएगा वहीं अभियान चलाकर बुनकर कार्ड बनाए जाएंगे।

इस बैठक में बुनकर संघ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी, एमडी आरके आमेरिया, आएसडीसी के नायब खान, संयुक्त निदेशक सीबी नवल, श्रीयोगेन्द्र गुरनानी, उपनिदेशक चिरंजी लाल, बुनकर सेवा केन्द्र की उपनिदेशक, भारतीय शिल्प संस्थान की निदेशक तूलिका गुप्ता, नाबार्ड के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak