जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=============================================================
खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने राज्य में पिछले दो-तीन वर्ष से चल रही अवैध बजरी खनन व अन्य अवैध खनन के खिलाफ खान विभाग के अधिकारियों की लापरवाही तथा मिलीभगत रोकने के लिए कार्यवाही करते हुए आज खान विभाग के तीन अभियंताओं व एक लिपिक को तुरन्त प्रभाव से एपीओ किया है। आपको बता दे कि बनास नदी से अवैध बजरी खनन में अपराधी माफिया लोगो के उपर जाने के बाद विभागों ने उनके खिलाफ कार्यवाही करना कम कर दिया है। लेकिन पिछले दिनों में सीएम अशोक गहलोत ने पहल करते हुए पुलिस की समीक्षा बैठक में बजरी के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए निर्देश दिये थे।
पिछले सप्ताह में कोटा में एक बड़़ा प्रकरण सामने आया , जिसमें बजरी के 35 ट्रक जब्त किये गए थे तथा इससे पहले कोटा जिले में अवैध खनन को रोकने में कोटा में पदस्थापित खनिज अभियंताओं अतिरिक्त निदेशक दीपक तंवर अधीक्षण खनिज अभियंता योगेश भटट की संलिप्तता व लापरवाही को खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बहुत गंभीरता से लिया और राज्य के सभी खनिज अभियंताओं व अवैध माफियाओं को एक निर्णायक संदेश देते हुए इन अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से एपीओ करते हुए इनके खिलाफ सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019