राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:  
====================================================

रणथंभौर में इस सप्ताह वीआईपी पर्यटकों की आवाजाही लगी हुई है, जो कि 30 जून तक इसी तरह जारी रहेगी। इसके पीछे की वजह यह है कि मानसून में 1  जुलाई से तीन महीने के लिए जंगल बंद हो जाएगा। जबकि इसके पीछे की असलियत तो यह है कि क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट वाले जोन 6 से लेकर 10 तक पूरे सीजन खुलेंगे। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने इस संबंध में रणथंभौर से भेजे प्रस्ताव पर अनुमति जारी कर दी है।

दूसरी ओर सरिस्का में जहां न तो कोई टूरिस्ट है और न ही मॉनिटरिंग के लिए कोई स्टाफ, वहां भी कुछ हिस्सों में टूरिस्ट आ जा सकेंगे। इनमें काली घाटी, पांंडुपोल, टहला के अलावा बाला किला वाला एरिया शामिल है। इससे पिछले साल केवल रणथंभौर को खोला गया था। मानसून में जंगल को खोलने को लेकर हर बार एक्सपर्ट से लेकर एनटीसीए का विरोध देखने को मिलता है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak