जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
====================================================
आजकल एटीएम ठगी की वारदाते सामने आती रहती है एक ऐसी ही घटना ओर सामने आई है। जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में एटीएम बूथ से एक व्यक्ति को रूपये निकलने में परेशान आ रही थी तो उसने पास में खड़े अनजान व्यक्ति से मदद मांगी शातिर ठग ने इस बहाने एटीएम कार्ड बदलकर बैंक खाते से हजारों रुपए निकालकर चपत लगा दी। इस संबंध में पीड़ित ने मोतीडूंगरी थाने में मामले दर्ज करवाया है।
पुलिस का कहना है कि पदमपुर गंगानगर निवासी महावीर नाम के व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया है कि वह अपने बेटे राजकुमार का इलाज करवाने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आया हुआ है। गुरुवार को प्रातः एसएमएस अस्पताल स्थित एसबीआई एटीएम बूथ से रुपए निकालने गया था। एटीएम से पिन डालने के बाद भी रुपए नहीं निकले। उसी दौरान बूथ में पहले से खड़े युवक ने मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड लेकर मशीन में डाला और पिन डालकर रुपए निकालकर दे दिए। इसके चलते शातिर ने एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित द्वारा रूपये लेकर वहां से जाने के कुछ देर बाद ही एटीएम कार्ड के जरिए शातिर ने बैंक खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित के मोबाइल पर इस संबंध में संदेश आने पर वह वापस एटीएम की तरफ गया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर की तलाश में लगी है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019