जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=============================================================
राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान एक बार फिर उठा टोंक में रेलवे लाइन का मुद्दा। इस मामले में प्रश्न के जवाब में कहा गया कि मालपुरा से गुजरने वाली अजमेर वाया टोडारायसिंह नगर, टोंक होते हुए सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है। लेकिन रेलवे की अधिगृहित जमीन की आधी कीमत केंद्र सरकार ने अभी तक अदा नहीं करी है।
वर्ष 2013 में इस मामले में राज्य सरकार ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने तथा परियोजना लागत के 50 प्रतिशत राशि वहन करने की शर्त को स्वीकार किया था। लेकिन वर्ष 2016 आते आते राज्य सरकार ने निर्माण लागत की 50 फीसदी सहभागिता देने में असमर्थता जताते हुए अपने हाथ खड़े क्र लिए और रेलवे को अपने स्तर पर परियोजना को क्रियान्विति करने का आग्रह किया।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019