जयपुर तक /सवाई माधोपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
=========================================================
देखा जाता है कि लड़की के कारण दो लड़को में लड़ाई होती है लेकिन जानवरो में भी एक ऐसी घटना सामने आ रही है। रणथंभौर अभयारण्य में इन दिनों एक बाघिन की वजह से दो नर बाघ एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए है। कुछ दिन पहले रणथंभौर में दो नर बाघों के बीच हुई जंग में घायल एक बाघ की जान बचाने के लिए विभाग की टीम को उसका ऑपरेशन करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि इन दिनों रणथंभौर में दो नर बाघ टी-57 एवं टी-34 एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं। इनकी इस दुश्मनी की पीछे की वजह बाघिन टी-39 (नूर) है। यह बाघिन इन दिनों टी-57 के इलाके से दूरी बना कर टी-34 के इलाके में घुस पैठ कर रही है। इसके चलते इस बाघिन की टी-34 से नजदीकी टी-57 को रास नहीं आ रही है। लंबे समय से इस बाघिन के साथ रह रहा टी-57 भी अब टी-34 के इलाके में दस्तक दे रहा है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019