जयपुर तक / ब्यूरो रिपोर्ट:
=========================================================
शहरों के साथ साथ अब गांवो में भी अनेक रूढ़िवादी सोच में बदलाव आने लगा है, बेटा और बेटी में होने वाले भेद-भाव को समाप्त करने की सोच के साथ गांव अजमेरी निवासी शिंभू दयाल मीणा ने बेटी प्रियंका की बिंदोरी घोड़ी पर बैठाकर निकाली। बेटी को घोड़ी पर बिंदोरी निकालते हुए शिंभू दयाल ने अपने विचारो को व्यक्त करते हुए कहा कि बेटा-बेटी में भेद करना एक सामाजिक कुरीति है। वर्तमान समय मे बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में बेटों से कहि गुना नाम कमा रही है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019