राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:   
===============================================================

मिस इंडिया सुमन राव आज जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची। इस दौरान सुमन ने कहा कि फिल्मों में करियर बनाने से पहले वह अपनी सीए की पढ़ाई पूरी करना चाहती है। मिस इंडिया सुमन राव का कहना है कि मेरी इच्छा है कि वह संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है।

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान की मिट्टी से जुड़ाव होने के कारण उन्होंने पहले सोचा था कि मिस राजस्थान बनूं और फिर मिस इंडिया। इसलिए मैने ऑडिशन के लिए जयपुर को चुना था। उन्होंने कहा कि पिंकसिटी का माहौल एवं यहां के लोगों की मिलनसारता वले व्यवहार को देखते हुए उन्हें कार्य करने के लिए एक ऊर्जा प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि अभी उनकी उम्र सिर्फ 20 साल की है और आगे अच्छे से अपने करियर के लेकर प्लानिंग करना चाहेगी। उन्होंने कहा कि उनका दूसरी बार जयपुर आना हुआ है और जयपुर आकर उन्हें अपना घर जैसा लगता है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak