राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:  
===============================================================
राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिये ग्रीन सिग्नल मिल गया है एवं इसे लागू करने के लिये भी लगभग सभी तैयारियों पूर्ण कर ली गयी हैं। कुछ समय में इस योजना को प्रदेश में लागू कर दिया जायेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने इस संबंध में कहा कि आयुष्मान भारत योजना का क्रियान्वयन वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ जोड़कर किया जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रूपये तक की राशि का केैशलैस बीमा कवर उपलब्घ करवाया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना में आने वाले लाभार्थी परिवारों का इलाज राज्य के साथ ही देश के अन्य राज्यों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इससे जुड़े हुए निजी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों में भी किया जा सकेगा एवं इन परिवारों के इलाज पर होने वाले व्यय का 40% राज्य सरकार व 60% केन्द्र सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak