राज्य

जयपुर तक/बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट:  
===========================================================================

बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के बेलासर रेलवे फाटक पर अंडरब्रिज निर्माण के कार्य के दौरान सुबह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीकानेर से रतनगढ़ जाने वाली पैसेंजर गाड़ी नापासर स्टेशन पर तीन घंटे खड़ी रही। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर आने वाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से बीकानेर पहुंची।

इसी तरह हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस भी तीन घण्टे देरी से आई,सूडसर स्टेशन पर गाड़ियां तीन घण्टे तक खड़ी रही। ट्रेनो में यात्री बैठे बैठे परेशान होते रहे, स्टेशनो पर यात्री गाड़ियों का इन्तजार करते करते थक कर परेशान हो गए। आक्रोश में आकर स्टेशन कार्यालय में घुसकर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से गाड़ी रवाना नही करने का कारण पूछते रहे। नापासर स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय थाने से जाब्ता बुलाना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि रेलवे ने पूर्व में इस बारे में जानकारी नहीं देकर अचानक ब्लॉक कर दिया जिससे गर्मी में भयंकर परेशान होना पड़ा है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak