राज्य

जयपुर तक/जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:    
===============================================================
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस वर्ष जुलाई माह में आयोजित होने वाली सरकार के विभिन्न विभागों में 11 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। मंगलवार को इस संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।ये सभी स्थगित 11 भर्ती परीक्षाएं जुलाई माह में आयोजित होने वाली थी।

इन परीक्षाओ को किया गया स्थगित:
========================== 
इनमें 6 जुलाई 2019 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान में फार्मासिस्ट भर्ती तथा 6 जुलाई को ही माध्यमिक शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-थर्ड, शासन सचिवालय, आरपीएससी व प्रशासनिक सुधार विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों/कार्यालयों के लिए 14 जुलाई को होने वाली शीघ्रलिपिक भर्ती,  27जुलाई को कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना व विज्ञान), उद्योग विभाग में 27 जुलाई को हाथकरघा निरीक्षक (उद्योग विभाग) 28 जुलाई को लवण निरीक्षक (उद्योग विभाग) तथा कृषि विभाग में अन्वेषक के पद पर 28 जुलाई को होने वाली भर्ती परीक्षा को भी निरस्त कर दिया गया।


इस संबंध में जाटावत ने बताया कि हाल ही में 19 फरवरी 2019 को जारी अधिसूचना द्वारा राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण एवं विधि विभाग द्वारा आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया जा चुका है। इस दौरान उक्त अधिसूचनाएं लागू होने की तिथि के समय प्रक्रियाधीन भर्तियों में उक्त अधिसूचनाओं के आधार पर  23 जून 2019 अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों को आरक्षण का लाभ दिए जाने के फलस्वरूप राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किए गए है।


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak