जयपुर तक/जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===============================================================
सोमवार को कलरा के राजस्व गांव बिठड़ी में झाड़ियों में लावारिश हाल में रोता हुआ नवजात शिशु पाया गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने रोने की आवाज सुनकर उसे पास के फलोदी अस्पताल पहुंचाया। यहां डाॅक्टर्स ने बच्चे की जांच की। डाॅक्टर्स के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे का जन्म चार से छह घंटे पहले ही हुआ है। ग्रामीण संतोषराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल ने इस संबंध में बताते हुए कहा कि रिपो अनुसार बिठड़ी व एक निजी स्कूल के बीच झाड़ियों में नवजात शिशु को कोई फेक गया। सूचना मिलने पर मौके पर फलोदी पुलिस थाने के एएसआई शैतानाराम भी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019