जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
===================================================================================================
रविवार को जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य के चलते जेसीबी खुदाई से पानी की पाइपलाइन व तीन वाॅल्व टूट गए। इस दौरान रविवार को जब जलदाय विभाग ने सुबह 4.15 बजे पेयजल सप्लाई शुरु की तो सड़क पर पानी बहने लगा। सूचना मिलने पर विभाग के जेईएन ने पानी का वितरण बंद करवा दिया। इसके बाद में पाइपलाइन को सुधरवाने का काम किया गया है। इस कारण रविवार को चांदपोल व आसपास के करीब 10 हजार आबादी पीने का पानी से वंचित रह गए। अभी जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने गैर जिम्मेदार एजेंसियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है। फ़िलहाल विभाग ने पाइपलाइन सुधार कर दोपहर 2 से 3.30 बजे तक पानी सप्लाई शुरू कर दी। इस क्षेत्र में एईएन महेश गुप्ता व जेईएन मेजरद्दीन व पारख प्रकाश है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019