जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
==================================================================================
शहर में पिछले एक सप्ताह में मौसम में परिवर्तर्न से हुई बारिश से तापमान कम हुआ है। पर्यावरण में गर्मी कम होने पर पानी की किल्लत को लेकर आ रही शिकायतों में कमी आई है। जलदाय विभाग के प्रमुख सचिव संदीप वर्मा ने सिटी सर्किल के इंजीनियरों को मानसून आने तक पेयजल सप्लाई के लिए इंजीनियरों को उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है, ताकि आम जनता को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
फ़िलहाल भाजपा का विधानसभा वार जलदाय विभाग के दफ्तरों पर चल रहा धरना-प्रदर्शन पानी से संबंधित शिकायतों के कम होने के कारण रोक दिया है। अब तक 19 विधानसभा क्षेत्रों में से सिर्फ सिविललाइन्स, सांगानेर, किशनपोल, हवामहल, मालवीयनगर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं ने पेयजल समस्या को लेकर विरोध जताया है।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019