राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट: 
======================================================================================
जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में राजस्थान के विरासत मूल्यों पर आधारित ‘विरसा 2019‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 12 दिवसीय होगा जो कि 10 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 

जेकेके के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) फुरकान खान ने इस बारे में बताया कि यह कार्यक्रम जवाहर कला केंद्र में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। ‘विरसा 2019‘ का उद्घाटन समारोह 10 जुलाई को सायं 6.30 बजे जेकेके में आयोजित किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री, डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा करेंगी। इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
 


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak