राज्य

जयपुर तक/ जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट:
==============================================================    
शुक्रवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि जयपुर शहर की परिवहन की व्यवस्था की समस्याओ का सामना कर रहे कॉलोनियों, बस्तियों के निवासियों और अन्य शहरवासियों को गुणवत्ता वाली सार्वजनिक परिवहन सेवा सुलभ कराने के लिए कई नए परिवहन मार्ग बनाये जाएंगे एवं जो पुराने निर्धारित परिवहन मार्ग है उनकी लम्बाई बढाई जाएगी। शहर में चल रहे ई-रिक्शा के नियंत्रित संचालन को सुनिश्चित करने के साथ टेम्पो आदि के पूर्व निर्धारित मार्गों  में भी बढोतरी की जाएगी। उन्होंने बताया जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में जल्द ही आपको बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। 
खाचरियावास ने बताया कि जनसंख्या और बसावटों में तेेजी से हो रही वृद्धि के साथ जयपुर शहर में परिवहन सुविधाएं उस गति से नहीं बढ़ी। इससे सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करने वाले आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  जयपुर में परकोटा सहित पूरे शहर में एक समान परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे परिवहन सुविधा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ साथ आमजन को सुविधा भी मिलेगी। 
  


Written By

DESK HP NEWS

Jaipur Tak