जयपुर तक/ कोटा ब्यूरो रिपोर्ट:
======================================================================
आजकल के बच्चे सोशल मीडिया का ज्यादातर उपयोग कर रहे है। कुछ बच्चो को फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव हैं तो वहीं कुछ लोग टिक-टॉक को भी पसंद कर रहे है। हर दिन टिकटॉक पर अलग अलग वीडियो अपलोड हो रही है और वह लोगो को पसंद भी आ रहें है। लेकिन यूजर्स के द्वारा टिक-टॉक पर कुछ वीडियो ऐसी अपलोड की जा रही है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है। राजस्थान के कोटा शहर में 12 साल के किशोर ने टिक-टॉक पर अपने वीडियो बनाने और अपलोड करने में खुद को मौत के हवाले कर दिया। मृत बच्चे का नाम कौशल है एवं यह बच्चा आठवीं कक्षा का छात्र था। उसका शव घर के बाथरूम में पाया गया और उसके गले में लोहे की चेन लिपटी थी।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि जब कौशल का शव बरामद किया गया था तब परिजनों का कहना था कि उनका लड़का अपने हाथों में चूड़ियां और गले में मंगलसूत्र पहने हुए था। घरवाले तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने कौशल को मरा हुआ घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आगे बताया कि जांच में सामने आया है कि कौशल अपने मोबाइल पर रोज टिक-टॉक विडियो बनाता था। उस दिन भी वह इसी तरह विडियो बना रहा था। विडियो बनाने से पहले उसने चूड़ियां और मंगलसूत्र पहना लेकिन उसी समय उसकी मौत हो गई।
हालांकि पुलिस अभी इस बात की तह तक नहीं पहुंच पाई है कि उसकी मौत कैसे हुई। कौशल के पिता ने बताया कि मरने से एक दिन पहले घर में मेहमान आए थे। कौशल को मोबाइल चलाने का समय नहीं मिला था तो वह बहुत परेशान था। वह सारी रात जागकर मोबाइल से खेलता रहा।
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019
June 29,2019